पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर से प्लेऑफ में पहुंचकर खिताब की दावेदारी पेश कर रही है. टीम को लीग स्टेज के आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हारने का फायदा मिला. टीम को अब एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है, जिसके खिलाफ वह एक भी मैच नहीं जीत सकी है.
'उस रात MS Dhoni रोए थे', हरभजन सिंह ने सुनाया इमोशनल किस्सा
इस मैच से पहले मुंबई को एक डर सता रहा है. दरअसल मुंबई का एलिमिनेटर मैचों में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और वह कभी एलिमिनेटर खेलकर चैम्पियन नहीं बनी. मुंबई की टीम ने आईपीएल 2011, आईपीएल 2012 और आईपीएल 2014 में एलिमिनेटर मुकाबला खेला था.
तब मुंबई को साल 2011 में कोलकाता के खिलाफ जीत और जबकि साल 2012 और 2014 में सीएसके की टीम से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई ने आईपीएल के प्लेऑफ में 3 एलिमिनेटर मैच खेले हैं और इनमें से एक में उसे जीत जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है.