IPL 2023 Players Retained : चेन्नई सुपर किंग्स ने हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को रिटेन कर उनके फ्रेंचाइजी से अलग होने की अफवाहों को खारिज कर दिया है. IPL की सभी 10 टीमों ने 15 नवंबर को रिटेन किए गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है.
चेन्नई सुपर किंग्स की रिटेंशन लिस्ट में रविंद्र जडेजा का नाम भी शामिल है. जडेजा ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो और महेंद्र सिंह धोनी टीम की जर्सी में एक साथ दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, सब कुछ ठीक है, दोबारा से शुरू करेंगे.
इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जडेजा का एक खास वीडियो भी शेयर किया है जिसपर जडेजा ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'मैं आ रहा हूं.'
दरअसल, धोनी ने IPL 2022 के शुरू होने से कुछ दिन पहले जडेजा को टीम की कप्तानी सौंपी थी. शुरूआती मैचों में लगातार हार मिलने के बाद उन्होंने दोबारा धोनी को कप्तानी दे दी थी. इसके बाद उनके टीम मैनेजमेंट के साथ विवाद की खबरें आई थीं. इसके अलावा उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से CSK से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे. जिसके बाद यह खबरें फैलने लगी कि जडेजा मैनेजमेंट से नाराज हैं और वह अगले सीजन में CSK से नाता तोड़ सकते हैं.