दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने गेंदबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा है. मैच के बाद धवन ने कहा कि शुरुआती ओवरों में बॉलर्स ने कमजोर गेंदबाजी की और पहले छह ओवरों में हम ज्यादा पकड़ नहीं बना सके. धवन बोले कि जिस तरह से बॉल मूव हो रही थी, बॉलर्स को कुछ विकेट जरूर चटकाने चाहिए थे. हमारे बॉलर्स ने पावरप्ले में बॉल को ऊपर पिच नहीं कराया.
'सौरव गांगुली को बना दो दिल्ली का कोच', पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने DC को दी अहम सलाह
कप्तान धवन ने ये भी कहा कि आखिरी ओवर स्पिनर से कराने का मेरा दांव उल्टा पड़ गया और मोमेंटम वहीं से शिफ्ट हुआ. बता दें कि दिल्ली के हाथों मिली हार के बाद पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. हालांकि, अभी भी वो आधिकारिक रूप से बाहर नहीं हुई है.