पंजाब किंग्स मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में गुरुवार 13 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. होम टीम पंजाब किंग्स ने सीजन में अब तक खेले गए तीन मैचों में से दो मैच जीते हैं. वहीं, डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने भी तीन में से दो मैच जीते हैं.
दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हार कर आ रही हैं. पंजाब किंग्स की ओर से कप्तान शिखर धवन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और प्रभसिमरन के साथ मिलकर पारी को एक अच्छी शुरुआत दे सकते है. दूसरी ओर अर्शदीप सिंह की अगुवाई वाली तेज गेंदबाजी को कगिसो रबाडा की एंट्री बूस्ट दे सकती है.
गुजरात ने भी अब तक कमाल का खेल दिखाया है. एक तरफ जहां युवा सुपरस्टार शुभमन गिल बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं मिडिल ऑर्डर में साई सुदर्शन और विजय शंकर एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद कर सकते हैं. इस सीजन अबतक इकलौती हैट्रिक लेने वाले राशिद खान शमी और जोसेफ के साथ मिलकर पंजाब की बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ सकते हैं.
टीम न्यूज
हार्दिक पांड्या फ्लू के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाए थे और राशिद खान ने नाइट राइडर्स के खिलाफ जीटी की कप्तानी की थी.अब तक उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है.
विलियमसन की रिप्लेसमेंट के तौर पर चुने गए श्रीलंकाई खिलाड़ी दासुन शनाका गुजरात स्क्वाड से जुड़ गए हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं.
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा शुरूआती मैचों के बाद आखिरकार पंजाब किंग्स स्क्वाड से जुड़ गए हैं और गुजरात के खिलाफ उन्हें मौका मिल सकता है.
मौसम पूर्वानुमान
अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन होने की उम्मीद है. बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन मौसम काफी गर्म रहेगा.
हेड टू हेड
ये दोनों टीमें अब तक सिर्फ 2 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं जिसमें दोनों को एक-एक बार जीत मिली है.
संभावित प्लेइंग XI
Punjab Kings: Prabhsimran Singh, Matthew Short, Liam Livingstone, Jitesh Sharma (wk), Shahrukh Khan, Sam Curran, Harpreet Brar, Rahul Chahar, Kagiso Rabada, Arshdeep Singh
Gujarat Titans: Wriddhiman Saha (wk), Shubman Gill, Sai Sudharsan, Vijay Shankar, David Miller, Rahul Tewatia, Abhinav Manohar, Rashid Khan (c), Mohammed Shami, Alzarri Joseph, Yash Dayal