IPL 2023 का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला है. दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट लीग के इस फिनाले के बाद आज रात टीम और खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होने वाली है. आज की भिड़ंत में जो भी टीम जीतेगी उसे चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये की भारी रकम मिलेगी. तो वहीं हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे.
रिपोर्ट की माने तो BCCI आने वाले सीजन में इस रकम को और बढ़ाने पर विचार कर रहा है. इसके अलावा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपये और चौथी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे.
जहां तक व्यक्तिगत पुरस्कारों की बात है, टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के हकदार को 15-15 लाख रुपये दिए जाएंगे.
IPL 2023: शुभमन गिल की पारी पर फिदा हुए आनंद महिंद्रा, बोले- थार भी गर्व करती होगी