आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स को अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. टीम को गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 24 रनों से हार मिली थी.
IPL 2023: जीत के बाद भी LSG के कप्तान केएल राहुल को मिली टेंशन, लगी लाखों रुपए की चपत
इस मैच में टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे, जिसके बाद सैम करन ने कप्तानी संभाली थी. अब बताया जा रहा है कि कंधे की चोट से जूझ रहे धवन को अभी चोट से उबरने में 2-3 और लग जाएंगे.
इस बात की जानकारी टीम के फील्डिंग कोच ट्रेवर गोंजाल्वेस ने दी है. बता दें कि धवन इस समय जोरदार फॉर्म में हैं और चार मैचों में 233 रन बना चुके हैं.