आईपीएल 2023 खत्म होने में अब एक दिन का समय बचा है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबले से पहले इस सीजन में पर्पल कैप की रेस काफी इंटरेस्टिंग हो गई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि नंबर वन और नंबर टू गेंदबाज के बीच ज्यादा फर्क नहीं है.
IPL 2023: 'टीम इंडिया के नए प्रिंस की एक और धांसू पारी', शुभमन गिल की पारी पर फिदा हुआ क्रिकेट जगत
इस समय गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 28 विकेट के साथ टॉप पर हैं, जबकि गुजरात के ही राशिद खान उनसे बस एक विकेट पीछे हैं और उनके नाम 27 विकेट हैं. हैरानी वाली बात यह है कि गुजरात के ही मोहित शर्मा 13 मैचों में 24 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं. मोहित के बाद चौथे स्थान पर मुंबई के पीयूष चावला हैं जिनके नाम 22 विकेट दर्ज हैं, जबकि 21 विकेट के साथ राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल पांचवें नंबर पर हैं.
हालांकि मुंबई और राजस्थान दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं तो ऐसे में दोनों के ही बॉलर्स लिस्ट में आगे नहीं बढ़ सकते. इस लिस्ट में सीएसके के तुषार देशपांडे 21 विकेट के साथ छठे नंबर पर हैं. हालांकि तुषार को पर्पल कैप हासिल करने के लिए फाइनल मैच में काफी मेहनत करनी पड़ेगी.