मुंबई इंडियंस का पीयूष चावला पर खेला गया दांव बिल्कुल सटीक बैठा और उन्होंने रोहित ब्रिगेड को सीजन की पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. शानदार कमबैक करते हुए दिल्ली के खिलाफ खेले मैच में पीयूष चावला ने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन खर्चे और तीन अहम विकेट चटकाए. बेहतरीन वापसी कर सबको हैरान करने वाले चावला ने कहा कि हालांकि वो ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहे लेकिन वो ये सुनिश्चित करते हैं कि जितना भी खेलें, उसमें अपना सौ प्रतिशत दें.
चावला बोले कि वो फ्रेंचाइजी को अपने प्रदर्शन से कभी भी निराश नहीं करना चाहते. अपनी मैच विनिंग परफॉर्मेंस के बाद चावला बोले कि उनकी विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की एबिलिटी उन्हें किसी भी टीम में रेगुलर प्लेयर की भूमिका दिलाने के लिए काफी है.