26 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में 259 रनों का विशाल टारगेट साउथ अफ्रीका ने सात बॉल पहले हासिल कर लिया. अफ्रीका के इस रिकॉर्ड विनिंग मैच के हीरो रहे थे क्विंटन डी कॉक जिन्होंने 44 बॉल्स पर 100 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
बल्लेबाजी करते हुए किसी भी बॉलिंग यूनिट को नेस्तनाबूद करने वाले क्विंटन डी कॉक अब IPL में तूफानी अंदाज दिखाने को पूरी तरह तैयार हैं. यकीन ना हो तो आप खुद ही उनके प्रैक्टिस सेशन को देख लीजिए...
जिम ट्रेनिंग से लेकर नेट्स पर गगनचुंबी छक्के जड़ने तक, वो पूरी तरह फिट एंड फाइन दिख रहे हैं लेकिन ये साइन सनराइज की उम्मीद कर रहे हैदराबाद के बॉलर्स के लिए अच्छे नहीं हैं. खैर डी कॉक ने अपने तेवरों से दिखा दिया है कि इस बार भी वो बॉलरों को बख्शने के बिल्कुल मूड में नहीं है.