राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर गाज गिरी है. उन पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
IPL 2023: CSK के खिलाफ जीत पड़ी भारी! बुरे फंसे कप्तान संजू, लगी लाखों की चपत
अश्विन ने सीएसके के खिलाफ बुधवार को मैच के बाद कहा था कि चेपॉक में ओस के कारण गेंद को बदलने के अंपायरों के फैसले से वह हैरान रह गए थे और इस तरह के फैसले लेते समय कंसिस्टेंसी होनी चाहिए.
आईपीएल के बयान के अनुसार अश्विन ने अपनी गलती को मान लिया है, जो किसी खिलाड़ी, टीम अधिकारी या मैच अधिकारी की आलोचना से संबंधित है. बता दें कि उनसे पहले संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था.