रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने गुरुवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के बाकी बचे मैचों के लिए रीस टॉपली और रजत पाटीदार की जगह वेयन पार्नेल और वैशाक विजय कुमार को टीम में शामिल किया.
टॉपली को ओपनिंग मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी जबकि पाटीदार एड़ी की चोट के कारण मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ सीजन के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं और इसी वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
आईपीएल में अब तक 26 विकेट लेने वाले पार्नेल को फ्रेंचाइजी ने 75 लाख में जबकि घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वैशाक को उनके बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा है.
IPL 2023: RCB की मुसीबतें नहीं हो रहीं कम, तेज गेंदबाज Reece Topley हुए टूर्नामेंट से बाहर