रविवार को हुए मुकाबले में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर उसके इस सीजन के सफर पर पूर्णविराम लगा दिया. हार के बावजूद इस मैच के शतकवीर विराट कोहली हमेशा की तरह साथी क्रिकेटरों से साथ बातचीत करते दिखे.
मैच के बाद गुजरात के स्पिनर राशिद खान अपनी जर्सी पर विराट कोहली के ऑटोग्राफ भी लेते देखे गए. राशिद और कोहली की दोस्ती काफी पुरानी है और दोनों कई बार एक-दूसरे के गेम की तारीफ कर चुके हैं. मैच के बाद विराट कोहली ने गुजरात के प्लेयर्स के साथ तस्वीर भी खिंचाई.