भले ही राजस्थान रॉयल्स सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता हुआ मैच हार गई हो लेकिन इस मैच में युजवेंद्र चहल ने एक नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. चहल ने जयपुर के सवाई स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ चार विकेट लिए.
चहल और ब्रावो दोनों के नाम 183-183 विकेट हैं. लिस्ट में टॉप 5 में चार भारतीय स्पिनर हैं, जिनमें पीयूष चावला, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन भी शामिल हैं.
IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में मिली राजस्थान को हार, 4 विकेट से जीती हैदराबाद