चेन्नई के खिलाफ बुधवार के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत तो मिली लेकिन उसके कप्तान संजू सैमसन को लाखों की चपत लग गई. दरअसल, इस मैच में स्लो ओवर रेट के लिए संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. लंबे इंतजार के बाद राजस्थान ने रॉयल्स अंदाज में चेन्नई को चेपॉक में शिकस्त तो दी लेकिन उसके कप्तान पर लगे इस जुर्माने से उसका जीत का मजा किरकिरा हो गया.
इससे पहले RCB के कैप्टन फाफ डु पर भी स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना लगा था. मालूम हो कि राजस्थान ने जोस बटलर के 52 रनों की बदौलत चेन्नई को 176 रनों का टारगेट दिया था जिसके जवाब में माही ब्रिगेड 6 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी और 3 रनों से चेपॉक पर इस मुकाबले को हार गई.