IPL के हर गुजरते मैच के साथ धोनी अपने रिटायरमेंट के संकेत दे रहे हैं और ऐसा ही गुरुवार को राजस्थान के खिलाफ खेले मैच के बाद भी नजर आया. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में धोनी ने कहा कि ये ग्राउंड मेरे लिए काफी खास है क्योंकि यहीं खेलते हुए मैंने वनडे में 183 रनों का पारी खेली थी.
मालूम हो कि 31 अक्टूबर 2005 को कैप्टन कूल ने इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 145 गेंदों में 183 रनों की तूफानी पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.
मैच के बाद धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना का भी बचाव किया जिन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 48 रन लुटाए. धोनी ने कहा कि पथिराना की बॉलिंग काफी अच्छी थी और उसने खराब गेंदबाजी नहीं की. मुझे लगता है कि स्कोरकार्ड ये नहीं दिखाता कि उसने कितनी अच्छी बॉलिंग की.