आईपीएल 2023 के अपने दूसरे मैच में CSK के कप्तान धोनी के लगातार 2 छक्के लगाने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी की प्रशंसा की.
स्टार स्पोर्ट्स पर पोस्ट मैच शो के दौरान वीरू ने कहा कि आमतौर पर टॉप ऑर्डर से सबसे ज्यादा रन बनाने की उम्मीद की जाती है.
सहवाग ने कहा,'एमएस धोनी मिडिल ऑर्डर या लोअर ऑर्डर में आते हैं और उन्होंने 5000 रन बनाए हैं. कोई भी खिलाड़ी उस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इतने रन नहीं बना पाएगा. धोनी कंसिस्टेंट हैं, रन बनाते हैं और अपनी टीम के लिए मैच जीतते हैं.'
सहवाग ने आगे कहा, 'वह बहुत बड़े खिलाड़ी हैं.'
Dhoni को मिलेगा बड़ा सम्मान! वर्ल्ड कप के विजयी छक्के को अमर बनाने के लिए लगाया जाएगा स्टैच्यू