राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन 55 रन बनाए और टीम ने इस सीजन के अपने पहले मैच में बड़ी जीत दर्ज की. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी संजू ने SRH के खिलाफ जमकर रन बरसाए हैं.
दरअसल संजू ने IPL के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने SRH के खिलाफ खेले गए 20 मैचों में एक शतक के साथ 725 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में उनके बाद विराट कोहली और शेन वाटसन का नाम आता है.
बता दें कि किसी IPL सीजन के पहले मैच में यह संजू की चौथी फिफ्टी है.