पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या की तारीफ की है. मैच के बाद गावस्कर ने कहा कि क्रणाल पांड्या गेम को बहुत अच्छे से रीड करते हैं. गावस्कर ने कहा कि लखनऊ से पहले वो मुंबई के लिए खेलते थे और वहां भी टफ सिचुएशन्स में अच्छी गेंदबाजी करते थे...स्ट्रॉन्ग बैटिंग लाइन अप के अंगेस्ट भी क्रुणाल बड़े ही शानदार तरीके से रणनीति के तहत बॉलिंग किया करते थे. उन्होंने कहा कि विरोधी खेमे को भांपने की जो कला क्रुणाल के पास है, वो कमाल है.
IPL 2023: लखनऊ की टीम के जीत के हीरो मोहसिन खान ने पिता को डेडिकेट किया शानदार प्रदर्शन
मालूम हो कि केएल राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या ही लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं और मंगलवार के बेहद बड़े गेम में उनकी टीम ने मुंबई को मात दी. इस मैच में क्रुणाल का काफी योगदान रहा जिन्होंने 49 रनों की पारी खेली और फिर 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 27 रन ही खर्चे. मुंबई की धाकड़ बल्लेबाजी के खिलाफ भी क्रुणाल ने अपने गेंदबाजों का बेहद समझदारी के साथ इस्तेमाल किया.