जब बॉलीवुड के बादशाह और क्रिकेट के किंग की एक दूसरे से मुलाकात होगी तो वह मंजर बेशक देखने लायक होगा और गुरुवार को यही नजारा देखने को मिला जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठे.
दरअसल गुरुवार को ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थीं. केकेआर ने इस मैच में आरसीबी को 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया.
जीत के बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान मैदान पर गए और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली से मिलकर उन्हें गले लगाया. इतना ही नहीं, इसके बाद बॉलीवुड के किंग खान ने क्रिकेट के किंग कोहली को 'झूमे जो पठान' के स्टेप्स भी सिखाए.
IPL 2023: कोलकाता के स्पिनरों के खिलाफ RCB के बल्लेबाजों का सरेंडर, 81 रनों से जीती KKR