गुरुवार की रात जब विराट के फैंस उनकी शनदार शतकीय पारी को एन्जॉय कर रहे थे तभी Swiggy Instamart के ट्विटर पर किए एक पोस्ट ने विराट कोहली और नवीन-उल-हक की बहस को सुर्खियों में ला दिया. इस ट्वीट में लिखा था कि ". Sorry mango, cheeku is the real king". बता दें कि चीकू, विराट कोहली का निक नेम है.
IPL 2023: क्या है प्लेऑफ रेस का हाल? जानें कौन सी टीमें हैं क्वालिफिकेशन के करीब
दरअसल, इस ट्वीट को लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक पर निशाना माना जा रहा है जिन्होंने कुछ दिन पहले ही टीवी स्क्रीन के सामने रखे आमों की एक तस्वीर पोस्ट की थी. दिलचस्प बात ये है कि टीवी स्क्रीन कोहली के 1 रन पर आउट होने का मोमेंट दिखाया गया था.