नियमित कप्तान शिखर धवन के बिना गुरुवार को आरसीबी के खिलाफ खेली पंजाब किंग्स को 24 रन से हार झेलनी पड़ी. धवन की गैरमौजूदगी में सैम करन ने इस मैच में कप्तानी संभाली. हालांकि वह कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन बनाकर रन आउट हो गए.
IPL 2023: डेब्यू में ही टीम के सिर सजा दिया जीत का सेहरा, मिलिए LSG के स्टार नवीन-उल-हक से
वह क्रीज पर स्लो दौड़ने की वजह से आउट हो गए, जिस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग नाराज नजर आए. उन्होंने मैच के बाद कहा कि वह बेशक एक इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं, लेकिन आप 18 करोड़ से अनुभव नहीं खरीद सकते. यह तभी आता है जब आप खेलते हैं, जब आपके बाल सफेद हो जाते हैं या जब आप तेज धूप में खेलते हैं.
उन्होंने आगे कहा, 'हमें लगता है कि सिर्फ इसलिए कि उसे 18 करोड़ में खरीदा गया था, वह आपको मैच जिताएगा. लेकिन अभी उनके पास वह अनुभव नहीं है. यह खराब दौड़ रहा था और इसकी कोई जरूरत नहीं थी. आप कप्तान हैं और आपको रुकना चाहिए था. उन्हें आखिरी ओवरों तक ले जाने की कोशिश करनी थी.'