भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर दासुन शनाका का इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है.
उन्होंने कहा, 'उन्हें शनाका की चिंता है. जीटी उनकी जगह ओडियन स्मिथ और अल्जारी जोसेफ को खिला सकती है. हमें उनसे काफी उम्मीदें थीं और वह उन उम्मीदों पर एक फीसदी भी खरे नहीं उतरे.जीटी को शनाका की जगह मनोहर को लेना चाहिए क्योंकि वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो छक्के मार सकता है.'
बता दें कि शनाका आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन बाद में उन्हें केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर 50 लाख रुपए में टीम में शामिल किया था.