महेंद्र सिंह धोनी से बार-बार IPL रिटायरमेंट का सवाल पूछे जाने से पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग नाखुश हैं. एक क्रिकेट शो के दौरान सहवाग ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि धोनी से लगातार लोग ये क्यों पूछ रहे हैं. अगर ये उनका आखिरी साल है भी तो आपको प्लेयर से क्यों पूछना है.
सहवाग बोले कि रिटायरमेंट की कॉल पूरी तरह उनकी है और उन्हें ही लेने देना चाहिए...किसी तरह का प्रेशर क्रिएट नहीं करना चाहिए. सहवाग ने कहा कि ये उनका आखिरी साल है या नहीं, इस सवाल का सिर्फ धोनी ही जानते हैं.