TATA IPL 2023: क्या है प्लेऑफ रेस का हाल? चौथे स्पॉट के लिए आज जी जान लगाएंगी MI और RCB

Updated : May 21, 2023 08:02
|
Editorji News Desk

गुजरात टाइटंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब चौथे स्पॉट के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स रेस में है. इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई है. अब इस पर नजर डालते हैं कि आज होने वाले दो मैच किस तरह प्वाइंट्स टेबल को प्रभावित कर सकते हैं. 

अगर आज मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच बड़े अंतर से जीत जाती है, तो भी उसे शाम को होने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस के परिणाम के अपने पक्ष में होने का इंतजार करना होगा. दूसरी ओर अगर RCB आज रात का मैच जीत जाती है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. 

वहीं बैंगलोर में आज बारिश की संभावना जताई जा रही है. अगर आज शाम का मैच धुल जाता है तो बैंगलोर और गुजरात, दोनों को 1-1 पॉइंट मिलेंगे. इस स्थिति में मुंबई अगर जीत जाती है तो बैंगलोर के लिए मुश्किल बढ़ सकती है.

राजस्थान प्लेऑफ टिकट के लिए पूरी तरह से दोनों मैचों के रिजल्ट पर निर्भर है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

तालिका में चौथे स्थान पर काबिज

हैदराबाद को रौंदने के बाद बैंगलोर चौथे पायदान पर पहुंच गई है. RCB का नेट रन रेट पॉजिटिव होना उसके लिए बूस्ट का काम करेगा. पंजाब की दिल्ली के खिलाफ हुई हार का फायदा भी RCB को मिला है.

RCB का प्लेऑफ सिनेरियो

RCB ने शानदार वापसी की है और अगर वे अपने अंतिम लीग मैच में गुजरात टाइटन्स को हरा देते हैं तो टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. RCB का अगला मुकाबला 21 मई को बैंगलोर से होगा. 

-----------------------------

राजस्थान रॉयल्स

टेबल में 5वें पायदान पर काबिज

पंजाब किंग्स को हराकर राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में मुंबई को धकेल कर 5वें पायदान पर पहुंच गई है. हालांकि, 14 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में एंट्री मुश्किल हैं लेकिन राजस्थान को दूसरों टीमों के मैच नतीजों पर डिपेंड रहना होगा. 

RR का प्लेऑफ सिनेरियो

RCB से हार के बाद राजस्थान छठे पायदान पर खिसक गई है. इस हार के साथ ही राजस्थान की नेट रन रेट पर भी असर पड़ा है. फिलहाल राजस्थान के 12 प्वाइंट्स हैं और उसे एक मैच और खेलना है. हालांकि उसकी किस्मत बाकी टीमों के मैचों पर भी डिपेंड करती है लेकिन 14 प्वाइंट्स के साथ क्वालिफिकेशन काफी मुश्किल लग रहा है. अगर RCB और MI अपने आखिरी लीग मैच हार जाती हैं तो राजस्थान के प्लेऑफ में एंट्री के चांस बढ़ जाएंगे. 

-----------------------------

मुंबई इंडियंस

टेबल में छठे स्थान पर

मुंबई ने 13 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और उसके 14 प्वाइंट्स हैं लेकिन उनकी नेगेटिव रनरेट टूर्नामेंट के आखिर में उनके लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है. 

MI का IPL 2023 प्लेऑफ क्वालिफिकेशन सिनेरियो

मुंबई को लखनऊ के हाथों मिली हार के बाद उनकी सिचुएशन डाउटफुल हो गई है. अब मुंबई को अपना आखिरी मुकाबला बड़े मार्जिन से जीतना होगा वरना वो क्वालिफाई करने में विफल रहेंगे. अगर प्वाइंट्स बराबर रहे तो मुंबई का नेट रनरेट उनकी परेशानी बढ़ा सकता है. 

-----------------------------

टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में 7वें, 8वें, 9वें और 10वें पायदान पर काबिज हैं. 

TATA IPL 2023 KKR vs LSG : लखनऊ ने तोड़ी कोलकाता की आखिरी उम्मीद, रोमांचक मुकाबले में 1 रन से दी मात

IPL 2023playoff

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video