लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक ने अपने IPL डेब्यू में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर सबको हैरान कर दिया. हालांकि, इस मैच में लखनऊ को पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन युद्धवीर ने 3 ओवर के स्पेल में 19 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए और जाहिर तौर पर इस परफॉर्मेंस से LSG ने राहत की सांस ली होगी.
IPL 2023 : 'मुझे किसी के लिए भी बोझ नहीं बनना था', RCB के स्टार बल्लेबाज Kohli ने किए कई खुलासे
पेस बॉलिंग अटैक के और भी ज्यादा धारदार होने की उम्मीद कर रही राहुल ब्रिगेड के लिए युद्धवीर ने काम आसान कर दिया है. जम्मू कश्मीर का ये 25 वर्षीय कश्मीरी गेंदबाज IPL के लिए कोई नया नाम नहीं है. 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए युद्धवीर बतौर नेट गेंदबाज अपनी बॉलिंग को धार दे रहे थे और साथी खिलाड़ियों के साथ एक्सपीरियंस गेन कर रहे थे. अगले ही साल मुंबई ने युद्धवीर को ऑक्शन में खरीदा लेकिन उन्हें कभी भी खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद LSG ने युद्धवीर को 2022 के ऑक्शन में अपनी टीम के साथ मिलाया.
IPL डेब्यू से पहले युद्धवीर ने 14 T20 मैच खेलते हुए सिर्फ चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. युद्धवीर के IPL डेब्यू ने जहां राहुल ब्रिगेड को एक Hope दिखाई है वहीं बाकी टीमों को Warn कर दिया है कि उनके बल्लेबाजी क्रम में सेंध लगाने वाला युवा तेज गेंदबाज अब LSG का धारदार हथियार है.