कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के IPL से संन्यास लेने की बात सुनकर परेशान हो रहे फैंस के लिए राहत भरी खबर आई है.
रविवार को आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के आखिरी ग्रुप मैच के बाद, फ्रेंचाइजी के सीईओ ने आईपीएल में 41 वर्षीय खिलाड़ी के भविष्य के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है.
CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा, "हमें विश्वास है कि एमएस धोनी अगला सीजन भी खेलेंगे, इसलिए मुझे उम्मीद है कि प्रशंसक हर बार की तरह हमारा सपोर्ट करते रहेंगे."
बता दें कि रविवार को खेले गए मैच में धोनी की अगुवाई वाली टीम को KKR के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
IPL 2023: हार के बावजूद धोनी ने लगाया मैदान का चक्कर, फैंस को गिफ्ट देकर किया शुक्रिया