गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में शनिवार को यशस्वी जायसवाल के बल्ले की गूंज जमकर देखने को मिली. यशस्वी ने यहां सिर्फ 25 गेंद में अपना पांचवां आईपीएल अर्धशतक ठोक दिया.
IPL 2023: जोस बटलर और ट्रेंट बोल्ट ने बांधा समा, चहल के साथ जमकर थिरके जो रूट
इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज खलील अहमद के पहले ओवर में एक-दो नहीं बल्कि पांच चौके जड़ दिए. यशस्वी अपनी टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाने के बाद 60 रन बनाकर मुकेश कुमार को अपना विकेट दे बैठे.
जायसवाल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 11 चौके और एक छक्का लगाया और मात्र 31 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह मुकेश की शॉर्ट गेंद का शिकार हो गए.