राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. चहल अब 184 विकेट के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
IPL 2023: जोफ्रा आर्चर के लिए मुंबई इंडियंस के पास है स्पेशल ऑफर! ECB को भी लगेगा झटका
उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को पछाड़ा है, जिनके नाम 183 विकेट दर्ज हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पीयूष चावला, चौथे नंबर पर अमित मिश्रा और पांचवें नंबर पर रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं.
कोलकाता के खिलाफ इस मैच में चहल को पारी का 11वां ओवर दिया जो उनके स्पैल का पहला ओवर था. उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद पर कोलकाता के कप्तान नितीश राणा को शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट करवाया और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.