आईपीएल 2023 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पर्पल कैप की जंग रोचक होती जा रही है. मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल 10 विकेट के साथ सबसे आगे हैं. इस लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड 9 विकेट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर है.
IPL 2023: विरोधियों के जबड़ों से खींच रहा जीत! सटीक बैठा LSG का 16 करोड़ का दांव
गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान के भी 9 विकेट हैं. उनके बाद अर्शदीप सिंह और अल्जारी जोसेफ 7-7 विकेट के साथ लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. जहां इन सभी बॉलर्स ने 4-4 मैच खेले हैं, वहीं वुड ने सिर्फ 3 गेम खेले हैं. उनके लिए यह सीजन शानदार बीता है. वुड को इस सीजन से पहले बस एक आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला था, जो उन्होंने 2018 में खेला था.
वुड इस सीजन न केवल अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं, बल्कि अपनी पेस से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को डरा भी रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में जहां सभी गेंदबाज पिट रहे थे, वहां वुड ने एक मेडन ओवर डालते हुए सिर्फ 32 रन दिए थे. मौजूदा समय में चहल बेशक लगातार दूसरी बार पर्पल कैप जीतने के लिए फेवरेट नजर आ रहे हैं, लेकिन सीजन के आखिर में वुड उनको पछाड़ सकते हैं.