IPL 2024, RR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही राजस्थान की टीम को सीजन में लगातार चौथी हार मिली. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग के 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे.
पराग के अलावा आर अश्विन ने 28 रन का योगदान दिया. हालांकि, इन दोनों के अलावा टीम का कोई अन्य खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. जिस कारण राजस्थान की टीम पंजाब के सामने ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही. इस लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम ने 48 रन के स्कोर पर अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे.
IPL 2024: RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों को लग सकता है झटका, चिन्नास्वामी में मौसम बन सकता है विलेन
ऐसे में पंजाब टीम के कप्तान सैम करन ने जितेश शर्मा के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप की और फिर इसके बाद कप्तान ने आशुतोष शर्मा के साथ 34 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए यह मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया. इस मुकाबले में सैम करन ने 41 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए.