कई क्रिकेट स्पेशलिस्ट और फैन्स की चाहत है कि एमएस धोनी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए टॉप ऑर्डर में बैटिंग करें. साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने भी अब इसकी वकालत की है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई के मैच से पहले एबी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं समझता हूं कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो इन दिनों बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. हो सकता है कि वह लोअर ऑर्डर में सिर्फ इसलिए बैटिंग कर रहे क्योंकि वह यह सोचकर आए हैं कि वह इतने अच्छे फॉर्म में नहीं हैं. हो सकता है कि साल के 12 महीने खेलने वाले युवा खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका चाहते हों, लेकिन इस तरह के आंकड़ों के साथ यह बहुत मुश्किल है.'
एबी ने कहा, 'हम किस पॉइंट पर सोचते हैं कि वह इतनी अच्छी फॉर्म में है कि शायद नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी कर सकें. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि जाओ और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करो, लेकिन बस अपने आप को कुछ और गेंदें दो. आप एक बल्लेबाज के रूप में बहुत खतरनाक हैं और आप सीएसके को गेम जिताते हो, आपने कई सालों तक ऐसा किया है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हर कोई उन्हें थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करते देखना पसंद करेगा. मैं कहूंगा कि 12 से 14 ओवर के बाद कभी भी अगर कोई विकेट गिरता है तो उन्हें बैटिंग के लिए जाना चाहिए. मुझे लगता है उन्हें इस तरह की रणनीति बनानी चाहिए, जो सीएसके के लिए बहुत प्रभावी होगी. वह इतने सालों के बाद भी उस टीम में सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं और इस समय आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं.' बता दें कि धोनी ने आईपीएल 2024 में अब तक 255.88 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनके औसत की गणना नहीं की जा सकती क्योंकि वह इस लीग में अब तक एक भी बार आउट नहीं हुए हैं.