दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को चौके-छक्के का बारिश देखने को मिली, जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हरा दिया. इस मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने महज 38 गेंद में 131 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.
DC vs SRH: अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी का बताया सीक्रेट, ट्रैविस हेड की तारीफों के बांधे पुल
इस दौरान हेड ने 32 गेंद की पारी में 11 चौके और छह छक्कों की मदद से 89 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने महज 12 गेंद की पारी में दो चौके और छह छक्कों की मदद से 46 रन जड़ दिए. इन दोनों की मौजूदगी में सनराइजर्स ने पांच ओवर में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज रनों का शतक पूरा किया और फिर पावरप्ले में रिकॉर्ड 125 रन बना डाले.
अभिषेक हालांकि इतनी शानदार पारी खेलने के बाद भी ज्यादा खुश नहीं दिखे. उन्होंने कहा, 'जिस तरह से मैं आउट हुआ, उससे युवराज सिंह मुझसे काफी नाराज होंगे. हालांकि कुल मिलाकर वह मेरी प्रोग्रेस से खुश होंगे. उन्होंने मेरे ऊपर काफी मेहनत की है.'