पिछले कुछ समय में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर काफी कुछ कहा जा चुका है. खुद विराट ने इस पर आलोचकों को जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी. स्ट्राइक रेट को लेकर अब लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है.
IPL 2024: गेंद-बल्ले से रविंद्र जडेजा ने दिखाया दम, चेन्नई ने पंजाब को दी 28 रनों से मात
रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतने के बाद राहुल ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. मैं विकेट को पढ़ने में उतना माहिर नहीं हूं, लेकिन हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं. अच्छी बात यह है कि हम वास्तव में अच्छी तरह से और जल्दी से परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में सक्षम हैं, साथ ही कुछ शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन भी हुए हैं. स्ट्राइक-रेट के बारे में काफी चर्चा हुई है और पिछले कुछ सालों में टी-20 क्रिकेट में भी काफी बदलाव आया है.'
बता दें कि राहुल अगले महीने शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना सके हैं. हालांकि उनका बल्ला आईपीएल के इस सीजन में खूब धमाल मचा रहा है, जहां वह 11 मैचों में तीन फिफ्टी की मदद से 431 रन बना चुके हैं.