IPL 2024: कुलदीप यादव के 3 महत्वपूर्ण विकेट की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को खेले गए सीजन के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में केएल राहुल, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन की राह दिखाते हुए मेजबान टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. जिसके चलते दिल्ली की टीम इस सीजन में दूसरी जीत हासिल करने में सफल रही.
'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए कुलदीप यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “जब मैं फिट नहीं था तो मुश्किल थी. पहले गेम में चोटिल हो गया और मिडिल ओवर्स में टीम को संघर्ष करते देखना मुश्किल था. मेरी फिटनेस बनाए रखने और मुझे जल्दी तैयार करने का क्रेडिट पैट्रिक फरहार्ट (Patrick Farhart) को जाता है.” .
उन्होंने कहा, “तीनों महत्वपूर्ण विकेट थे, रन रेट को कंट्रोल करने के लिए बीच के ओवरों में विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण था. मुझे पहला और दूसरा विकेट पसंद आया, मैंने पूरन के खिलाफ बहुत खेला है और उनके लिए एक्सक्यूशन सही था. मैं अपने प्लान के बारे में स्पष्ट था, एक स्पिनर के रूप में मेरे लिए सिर्फ लेंथ मायने रखती है."
“मैं अपनी स्किल को लेकर बहुत स्पष्ट और आश्वस्त हूं. जब भी मुझे लगता है कि डीआरएस कॉल 50/50 है, तो मैं इसके लिए प्रयास करता हूं, लेकिन जब यह 60/40 से अधिक होता है तो मैं ऋषभ की बात सुनता हूं. एक गेंदबाज के रूप में, आप स्पष्ट रूप से ऐसा करना चाहते हैं लेकिन जब भी संभव हो डीआरएस लें, हमें दो रिव्यू मिले हैं, तो जाहिर तौर पर एक मेरे लिए है."
IPL 2024: LSG पर दिल्ली कैपिटल्स की जीत से पॉइंट्स टेबल में फेरबदल, कौन सी टीम है टॉप पर?