IPL 2024: भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी इंपैक्ट प्लेयर नियम को इस्तेमाल करके आईपीएल के अपकमिंग सीजन के दौरान बीच के ओवरों में कप्तानी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंप सकते हैं ताकि भावी कप्तान तैयार किया जा सके.
सीएसके ने 2022 में रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी लेकिन लगातार हार के बाद उन्होंने बीच में कप्तानी छोड़ दी और धोनी फिर कप्तान बने थे. उसके बाद से धोनी ही कप्तान हैं और उन्होंने 2023 में सीएसके को पांचवां खिताब जितवाया.
पिछले साल क्रिकेट के तमाम प्रारूपों को अलविदा कह चुके अंबाती रायुडू ने स्टार स्पोटर्स प्रेस रूम से कहा, 'इंपैक्ट प्लेयर नियम के जरिये धोनी बीच के ओवरों में किसी और को कप्तानी सौंप सकते हैं. ये साल सीएसके के लिये बदलाव वाला हो सकता है. अगर ये उनका आखिरी साल है , अगर वो कुछ साल और खेलते हैं तो वो ही कप्तान होंगे. मैं चाहूंगा कि वही कप्तान रहें.'
IPL 2024: प्रैक्टिस सेशन में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी से संतुष्ट नजर आए कोच रिकी पोंटिंग
धोनी ने हाल ही में फेसबुक पोस्ट में संकेत दिया था कि इस साल आईपीएल में वो नयी भूमिका में होंगे. बता दें कि सीएसके को आईपीएल में अपना पहला मैच आरसीबी के खिलाफ 22 मार्च को खेलना है.