IPL 2024: हार्दिक पांड्या को लेकर पहली बार बोले गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा, नहीं रोकने की भी बताई वजह

Updated : Mar 16, 2024 21:30
|
Editorji News Desk

गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने शनिवार को कहा कि उन्होंने हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस में वापसी नहीं करने के लिए कभी मनाने की कोशिश नहीं की, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 में उन्हें इस स्टार ऑलराउंडर के अनुभव की कमी खलेगी. गुजरात ने हार्दिक की अगुवाई में अपने पहले ही साल में आईपीएल का खिताब जीता था, जबकि पिछले साल टीम फाइनल में पहुंची थी. हार्दिक हालांकि अगले सीजन के लिए कप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं.

IPL 2024: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए Robin Minz

नेहरा ने पत्रकारों से कहा, 'किसी भी खेल में आपको आगे बढ़ना होता है. हार्दिक और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की जगह भरना आसान नहीं होता है. लेकिन इससे सीख मिलती है और इसी तरह से टीम आगे बढ़ती है.' उन्होंने कहा, 'मैंने हार्दिक को टीम में बने रहने के लिए कभी मनाने की कोशिश नहीं की. आप जितना अधिक खेलते हो उतना आपको अनुभव मिलता है. अगर वह किसी अन्य टीम में जाते तो मैं उन्हें रोकता. वह यहां दो साल तक खेले, लेकिन वह ऐसी टीम में वापस जा रहे थे, जिसके लिए वह 5-6 साल तक खेले थे.'

नेहरा से पूछा गया कि वह शुभमन गिल को एक कप्तान के रूप में कैसे देखते हैं तथा वह उस टीम का किस तरह से नेतृत्व करेंगे जिसमें कई सीनियर खिलाड़ी हैं. इस पर नेहरा ने कहा, 'एक कप्तान के रूप में मैं देखना चाहता हूं कि वह कैसे काम करता है और केवल मैं ही नहीं पूरा भारत यह देखना चाहता है क्योंकि वह इसी तरह का खिलाड़ी है.'

उन्होंने कहा, 'वह तीनों फॉर्मेट में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है, इसलिए एक फ्रेंचाइजी के रूप में हम उसे एक कप्तान के बजाय एक इंसान के रूप में बेहतर बनने में मदद करना चाहेंगे.' नेहरा ने इस संदर्भ में हार्दिक का उदाहरण दिया जिन्हें 2022 में कप्तान के रूप में टीम से जोड़ा गया था. उन्होंने कहा, 'हार्दिक के गुजरात टाइटंस से जुड़ने से पहले उन्हें किसी टीम की कप्तानी करने का अनुभव नहीं था. आईपीएल में 10 टीम खेलती हैं और आपको नए कप्तान देखने को मिलेंगे. श्रेयस अय्यर और यहां तक की नितीश राणा ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की. यह देखना होगा कि कौन खिलाड़ी कप्तान के रूप में आगे बढ़ता है.'

Ashish Nehra

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video