कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के 31वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने फिल सॉल्ट का जोरदार कैच पकड़ा. आवेश ने कोलकाता की पारी के चौथे ओवर में शॉर्ट पिच बॉल फेंकी, जिस पर सॉल्ट ने सामने की तरफ शॉट खेला और बॉल बॉलर की ओर ही चली गई.
यहां आवेश ने अपनी बाएं तरफ डाइव लगाई और एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया. उनका यह कैच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस हाईबोल्टेज मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया.
बता दें कि दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही हैं. जहां राजस्थान 10 पॉइंट्स के साथ पहले और कोलकाता 8 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.