अक्षर पटेल भले ही आईपीएल 2024 में महंगे साबित हो रहे हों, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अपनी उपयोगिता साबित कर दी. इस मैच में जब मेजबान टीम मुश्किल में थी, तो अक्षर ने पहले खतरनाक दिख रहे रोहित शर्मा को 49 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद ईशान किशन ने उन्हें छक्का लगाया, लेकिन अक्षर ने अगली ही गेंद पर तुरंत बदला लिया और बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट कर दिया.
उन्होंने किशन को छोटी गेंद डाली, जिसपर किशन ने बैकफुट पर जाकर सामने की ओर शॉट मारा. शॉट काफी तेज था, लेकिन इसके बावजूद अक्षर ने गेंद में हाथ डाला और करिश्माई कैच एक हाथ से लपक लिया.
IPL 2024, MI vs DC : सूर्यकुमार यादव का कमबैक रहा काफी निराशाजनक, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन
इसके साथ ही उनकी 42 रन की पारी समाप्त हो गई. उनका इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस मैच से पहले अक्षर ने इस आईपीएल सीजन में 4 मैचों में केवल 2 विकेट लिए थे.