अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गुरुवार को आईपीएल 2024 के रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद एक रन से जीत दिलाने के बाद कहा कि वह ज्यादा नहीं सोच रहे थे और सिर्फ दो अच्छी गेंदें डालने पर फोकस कर रहे थे. आखिरी ओवर में 12 रन का बचाव करते हुए भुवनेश्वर ने लास्ट बॉल पर रोवमैन पॉवेल को आउट कर दिया. इससे राजस्थान सात विकेट पर 200 रन ही बना सका और यह मैच एक रन से हार गया.
IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स को हराकर SRH ने लगाई छलांग, CSK को हुआ बड़ा नुकसान
भुवनेश्वर ने कहा, 'मैं आखिरी ओवर में नतीजे के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा था. आखिरी ओवर में कोई चर्चा नहीं हुई थी, सिर्फ प्रोसेस पर ध्यान केंद्रित था. सिर्फ दो अच्छी गेंदें फेंकने के बारे में सोच रहा था और यहां कुछ भी हो सकता था.' भुवनेश्वर ने इस मैच में 41 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए और उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
उन्होंने कहा, 'गेंद इतनी ज्यादा स्विंग हुई, वास्तव में पता नहीं चल सका. मैंने इसको एंजॉय किया. सौभाग्य से आज मुझे विकेट मिल गए. जब सीजन शुरू हुआ था तो थॉट प्रोसेस अलग थी, लेकिन अब जब बल्लेबाजों ने इस तरह से खेल दिखाया है तो यह बदल गई है.'
मैच के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस अपनी टीम के दो मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने में कामयाब होने के बाद खुश थे. उन्होंने कहा, 'यह एक अद्भुत मैच था. यह टी-20 क्रिकेट है, जहां कुछ भी हो सकता है. भुवी ने आखिरी गेंद को अंजाम दिया. आप बीच में कुछ विकेट लेने की कोशिश करते हैं. नटराजन एक अच्छे यॉर्कर गेंदबाज हैं और सौभाग्य से हमें कुछ विकेट मिले.'