IPL 2024: गेंद-बल्ले से रविंद्र जडेजा ने दिखाया दम, चेन्नई ने पंजाब को दी 28 रनों से मात

Updated : May 05, 2024 20:56
|
Editorji News Desk

रविंद्र जडेजा के ऑलराउंड खेल के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में रविवार को पंजाब किंग्स को 28 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया. जडेजा ने 26 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाने के बाद चार ओवर में महज 20 रन खर्च कर तीन विकेट झटके, जिससे पंजाब के खिलाफ लगातार पांच हार के बाद सीएसके ने जीत का स्वाद चखा. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद नौ विकेट पर 167 रन बनाए और फिर पंजाब की पारी को नौ विकेट पर 139 रन पर रोककर टीम के खिलाफ चार दिन पहले मिली हार का बदला चुकता किया.

IPL 2024: पंजाब के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए एमएस धोनी, हर्षल पटेल ने किया क्लीन बोल्ड

सीएसके ने 11 मैच में छठी जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप फोर में अपनी वापसी की, जबकि 11 मैचों में सातवीं हार के बाद पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. जडेजा को टीम के अन्य गेंदबाजों का भी अच्छा साथ मिला, जिससे पंजाब की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही. तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह ने दो-दो जबकि मिचेल सेंटनर और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाया.

पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंद में 30 जबकि शशांक सिंह ने 20 गेंद में 27 रन पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 36 गेंद में 53 रन जोड़े. टीम के लिए राहुल चाहर ने चार ओवर में 23 और हर्षल पटेल ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए. अर्शदीप सिंह को दो जबकि कप्तान सैम करन को एक सफलता मिली. सीएसके के लिए जडेजा के अलावा शानदार लय में चल रहे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 32 जबकि डेरिल मिचेल ने 19 गेंद में 30 रन का बल्ले से अच्छा योगदान दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 32 गेंद में 57 रन की साझेदारी की.

 

IPL 2024CSK

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video