IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को चार विकेट से शिकस्त देकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है. आरसीबी को मिली इस हार के बाद सोशल मीडिया पर वो जमकर ट्रोल हो रही है.
सीएसके फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' का सहारा लिया और आरसीबी पर कटाक्ष किया. यहां तक कि उनके गेंदबाज तुषार देशपांडे ने आरसीबी टीम को ट्रोल करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की है.
अब हटा दी गई इंस्टाग्राम स्टोरी में, तुषार देशपांडे ने आरसीबी का मज़ाक उड़ाते हुए एक मीम शेयर किया, जिसमें "बैंगलोर कैंट" रेलवे स्टेशन का चिन्ह दिखाई दे रहा था. देशपांडे ने इसे कैप्शन दिया, 'सीएसके के फैंस अलग तरह से बने होते हैं.'
बता दें कि आरसीबी ने सीएसके के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लऑफ में क्वालीफाय किया था. हालांकि, इस जीत के बाद कुछ आरसीबी के समर्थकों द्वारा सीएसके के फैंस को जमकर ट्रोल किया गया था.