आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से मात दी. इस मैच के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के जल्दी आउट होने को मैच का टर्निंग प्वॉइंट बताया. उन्होंने कहा, 'मैच में हमारा शुरू से ही कंट्रोल था. शुरुआती 2-3 ओवर महंगे साबित हुए थे, लेकिन स्पिनर आए तो हम कंट्रोल में आ गए. तब 10-15 रन कम होते तो और भी अच्छा होता, लेकिन हमने जोरदार वापसी की.'
RCB vs CSK, IPL 2024: रहाणे-रचिन ने लपका अविश्वसनीय कैच, खुद विराट कोहली के उड़ गए होश
उन्होंने कहा, 'मैक्सवेल और यहां तक कि फाफ डुप्लेसी को आउट करना हमारे लिए टर्निंग प्वाॉइंट साबित हुआ. अगले 5-6 ओवरों में हमने मैच पर अपना कंट्रोल बना लिया.'
इस मैच में सीएसके के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने चार विकेट झटककर आरसीबी को मुश्किल में डाल दिया था. लेकिन अनुज रावत ने 48 जबकि दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 173 तक पहुंचा दिया. लेकिन यहां उनके गेंदबाज अपनी गलतियों से सीएसके को दबाव में लाने के बावजूद जीत दर्ज करने से नहीं रोक सके. सीएसके ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर अपने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को जीत से शुरूआत कराई.