IPL 2024: रोहित शर्मा का शतक गया बेकार, अपने घर में CSK से 20 रनों से हारी मुंबई

Updated : Apr 14, 2024 23:55
|
PTI

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे की फिफ्टी के बाद मथीसा पथिराना की तूफानी गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स ने रोहित शर्मा के शतक के बावजूद आईपीएल 2024 में रविवार को मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया. सुपर किंग्स के 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम पथिराना की धारदार गेंदबाजी के सामने रोहित की 63 गेंद में पांच छक्कों और 11 चौकों से नाबाद 105 रन की पारी के बावजूद छह विकेट पर 186 रन ही बना सकी.

IPL 2024: एमएस धोनी ने सिर्फ 4 गेंदें खेलकर लूट ली महफिल, हार्दिक पांड्या के खिलाफ लगाई छक्कों की हैट्रिक

रोहित ने इशान किशन के साथ पहले विकेट के लिए 70 और तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की लेकिन मुंबई को जीत नहीं दिला सके. गायकवाड़ (40 गेंद, 69 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और दुबे (38 गेंद में नाबाद 66 रन, दो छक्के, 10 चौके) ने इससे पहले फिफ्टी जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की, जिससे सुपर किंग्स ने चार विकेट पर 206 रन बनाए.

महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में चार गेंद में तीन छक्कों से नाबाद 20 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रन पार पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई को रोहित और इशान की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 63 रन बनाए. रोहित ने तुषार देशपांडे पर चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में छक्का मारा.

इशान ने भी शार्दुल ठाकुर की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा. रोहित ने रविंद्र जडेजा पर चौके के साथ 30 गेंद में इस सीजन का पहली फिफ्टी पूरी की. उन्होंने बाएं हाथ के इस स्पिनर के अगले ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारकर 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया और टी-20 फॉर्मेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.

 

IPL 2024CSK v MI

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video