IPL 2024: मथीषा पथिराना की जुबान पर आई दिल की बात, बोले- एमएस धोनी पिता समान हैं

Updated : May 04, 2024 20:59
|
Editorji News Desk

श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीषा पथिराना ने करिश्माई क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपने क्रिकेट करियर में पिता तुल्य करार दिया है. उन्होंने कहा कि धोनी की छोटी-छोटी सलाह से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला है. इस 21 साल के गेंदबाज ने 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया था और तब से वह सीएसके की तेजी बॉलिंग यूनिट के प्रमुख स्तंभ हैं. उनके शानदार प्रदर्शन ने पिछले सीजन में सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. धोनी से मिले मार्गदर्शन पर पथिराना ने कहा, 'मेरे पिता के बाद मेरे क्रिकेट जीवन में ज्यादातर धोनी ही पिता जैसी भूमिका निभाते हैं. वह हमेशा मेरा ख्याल रखते हैं और मुझे मार्गदर्शन देते रहते हैं. यह ऐसा ही है जैसे मेरे पिता घर में करते हैं.'

IPL 2024: आर अश्विन को सता रहा डर, बोले- ऐसा जारी रहा तो एकतरफा हो जाएगा खेल

उन्होंने सीएसके के यूट्यूब चैनल पर 'लायंस अप क्लोज' कार्यक्रम में कहा, 'मुझे लगता है कि वह मुझसे जितनी बातें शेयर करते हैं, उतना काफी है. वह मैदान के अंदर या बाहर बहुत ज्यादा बात नहीं करते हैं लेकिन मुझे छोटी-छोटी बातें बताते रहते हैं. इससे बहुत फर्क पड़ता है और इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ता है.' श्रीलंका के इस गेंदबाज के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन अब तक अच्छा रहा है. वह 13 विकेट के साथ मुस्तफिजुर रहमान के बाद टीम के दूसरे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने इस दौरान 7.68 की औसत से रन खर्च किए हैं.

पथिराना ने कहा, 'वह जानते हैं कि खिलाड़ियों का मनोबल कैसे बनाए रखना है. मैदान के बाहर हम ज्यादा बात नहीं करते. मुझे अगर उनसे कुछ पूछना होगा तो निश्चित रूप से मैं उनके पास जाऊंगा और उनसे पूछूंगा.' माना जा रहा है कि धोनी के लिए आईपीएल का यह आखिरी सीजन होगा लेकिन पथिराना ने भावनात्मक रूप से धोनी से कम से कम एक और सीजन में खेलना जारी रखने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, 'माही भाई, अगर आप एक और सीजन खेल सकते हैं, तो कृपया मेरी मौजूदगी में हमारे साथ खेलें.' नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में सीएसके के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. टीम 10 मैचों में पांच जीत से 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है.

Matheesha Pathirana

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video