चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार खिताब जिताने वाले एमएस धोनी भले ही 42 साल के हो गए हैं, लेकिन उनका चार्म अब भी बाकी है. धोनी ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन पुरानी यादों को ताजा कर दिया, जब वह गेंदबाजों के साथ एक तरह से खिलवाड़ किया करते थे.
IPL 2024: एक्सीडेंट के बाद दिखा ऋषभ पंत का पुराना अवतार, CSK के खिलाफ जड़ दी तूफानी फिफ्टी
चेन्नई बेशक दिल्ली के खिलाफ 20 रनों से मैच हार गई, लेकिन धोनी ने इस 16 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेलकर सिर्फ सीएसके के ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के फैन्स को खुश कर दिया. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी में चार चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाए.
खास बात यह है कि उन्होंने दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार एनरिक नॉर्ट्जे के आखिरी ओवर में 20 रन बटोरे. बता दें कि धोनी ने इस सीजन की शुरुआत से पहले कप्तानी छोड़ दी थी और ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी. उनके इस फैसले के बाद हर कोई यही अंदाजा लगा रहा है कि यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है.