आईपीएल 2024 में बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली सात विकेट से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो गया था. गायकवाड़ की 48 गेंद में 62 रन की पारी के दम पर सीएसके ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 162 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर टारगेट हासिल कर 10 मैचों में चौथी जीत दर्ज की.
IPL 2024 Points Table: CSK को हराकर PBKS को मिला फायदा, पॉइंट्स टेबल में फिर हुआ उलटफेर
गायकवाड़ ने मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में कहा, 'हमने 50-60 रन कम बनाए थे. जब हम पहले बल्लेबाजी कर रहे थे तो पिच काफी चुनौतीपूर्ण थी लेकिन बाद में ओस के कारण चीजें मुश्किल हो गईं.' उन्होंने कहा, 'ओस के कारण हमारे लिए परिस्थितियां काफी मुश्किल हो गईं. पिछले मैच में भी हम उस समय हैरान थे जब हमने बड़े अंतर से मैच जीता था. यह कुछ ऐसा है जो हमारे हाथ में नहीं है.'
गायकवाड़ ने आगे कहा, 'हम पहले पारी में और अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे. पिछले दो मैचों में हमने 200-210 का स्कोर करने के लिए अच्छा प्रयास किया लेकिन इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं था. इस पिच पर 180 रन तक पहुंचना भी कठिन था.'