IPL 2024, CSK vs KKR: डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को इस सीजन का 22वां मुकाबला खेला जाएगा. चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में सीएसके की टीम अच्छा प्रदर्शन करके हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी. दूसरी ओर इस सीजन में अब तक अजेय रहने वाली केकेआर इस मुकाबले को जीतकर जीत का चौका लगाने उतरेगी.
बैक-टू-बैक हार झेलने वाली सीएसके की टीम चाहेगी कि टीम के सलामी बल्लेबाज सीएसके को अच्छी शुरुआत दे. पिछले चार मैचों में सिर्फ एक ही बार सीएसके के सलामी बल्लेबाज 50 से ज्यादा की पार्टनरशिप करने में सफल रहे हैं. जबकि बाकी मैचों में दोनों टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए.
इसके अलावा मध्यक्रम में शिवम दुबे के अलावा बाकी खिलाड़ियों को भी तेजी से रन बनाने होंगे ताकि बड़ा केकेआर जैसी इन्फॉर्म टीम के सामने बड़ा स्कोर रखा जा सके या डिफेंड करते समय दबदबा बनाया जा सके.
टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना अलग-अलग कारणों से पिछला मैच नहीं खेल पाए थे. जिससे सीएसके के गेंदबाजी आक्रमण में कमी देखने को मिली थी. ऐसे में यदि वे केकेआर के खिलाफ भी अनुपलब्ध रहते हैं, तो सीएसके को उनकी अनुपस्थिति की भरपाई के लिए कुछ अलग हटकर सोचना होगा. इसके अलावा दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी के साथ-साथ स्पिनर मोइन अली, रवींद्र जड़ेजा और महेश थीक्षाना पर जिम्मेदारी होगी.
KKR को नरेन, रिंकू और रसेल से होगी फिर उम्मीदें
वहीं इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारने वाली केकेआर टीम एक बार फिर चाहेगी कि चेन्नई के मैदान में सुनील नरेन एक बार फिर ओपनिंग पार्टनर फिल साल्ट के साथ टीम को तेज और अच्छी शुरुआत दिलाए. दिल्ली के खिलाफ नरेन की तेज पारी ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की बॉलिंग को तहस-नहस करके रख दिया था. इसके अलावा आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने भी अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.
टीम के लिए अगर चिंता की बात करें तो मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर का अब तक फॉर्म में नजर नहीं आना है. हालांकि, अब तक बाकी खिलाड़ियों के शानदार खेल से उनकी बल्लेबाजी की कमी इतनी बड़ी समस्या बनकर सामने नहीं आई है. इसके अलावा केकेआर की गेंदबाजी भी अब तक्ल काफी अच्छी रही है. हर्षित राणा, रसेल और वैभव अरोड़ा अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं शुरुआती दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती भी अब रंग में नजर आ रहे हैं.
मौसम रिपोर्ट
तटीय शहर में दिन का अधिकतम तापमान 30-31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. चेन्नई के ग्राउंड में बारिश के आसार नहीं है. जिसके चलते फैंस इस मुकाबले का बिना किसी रुकावट के मजा उठा सकते है.
'IPL इतिहास में सबसे धीमे 100 के लिए विराट को बधाई', पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कसा किंग कोहली पर तंज
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके है. इनमे 18 मैच सीएसके की टीम ने जीते है. जबकि केकेआर की झोली में कुल 10 जीत आ सकी है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. पिछले सीजन इन दोनों टीमों के बीच कुल दो मुकाबले खेले गए थे, जिसमे दोनों ही टीम 1-1 की बराबरी पर रही थी.
सीएसके संभावित XI
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मथीशा पथिराना, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान
केकेआर संभावित XI
फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.