CSK vs RCB, IPL 2024: हर साल की तरह इस बार भी आईपीएल का मंच तैयार हो गया है. इस सीजन आगाज डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा, जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले फैंस के बीच अलग ही लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह यह है कि कई महीनों बाद क्रिकेट के मैदान पर एमएस धोनी और विराट कोहली एक बार फिर साथ खेलते हुए नजर आएंगे.
सीएसके को 5 बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन माना जा रहा है. ऐसे में माही और सीएसके फैंस धोनी को मैदान पर फिर से छक्कों-चौकों की बरसात करता हुआ देखने के लिए बेताब है. हालांकि, इस सीजन में सीएसके की क्प्तानी माही की जगह रुतुराज गायकवाड़ संभालेंगे. जहां सीएसके इस सीजन में जीत के साथ शुरुआत करके छठा खिताब जीतना चाहेगी. वहीं, विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में आरसीबी अपने 16 साल से पहले खिताब का इंतजार खत्म करना चाहेगी.
हेड टू हेड
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके है. जिसमे चेन्नई की टीम 20 मुकाबलों में जीत दर्ज करके आरसीबी से काफी आगे है. जबकि आरसीबी की झोली में सिर्फ 10 जीत आ सकी है. जबकि चेन्नई में इन दोनों टीमों के बीच कुल 8 बार भिड़ंत हुई है. जिसमे 7 मुकाबले सीएसके जबकि एक मुकाबला आरसीबी ने जीता है.
मौसम
AccuWeather के अनुसार, 22 मार्च को चेन्नई में काफी गर्मी होगी. औसत तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. ऐसे में इस मैच में बारिश आने की संभावना ना के बराबर है. जिसके चलते दर्शक इस मैच का लुत्फ बिना किसी रुकावट के उठा सकेंगे.
टीम न्यूज
डेवोन कॉनवे और मथीशा पथिराना चोटिल हैं और सीएसके के नए खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं.
इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में 4 विकेट लेने वाले आरसीबी के नए तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
सीएसके की संभावित प्लेइंग XI
रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी
आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, आकाश दीप.
IPL 2024: रामलला के दर्शन करने पहुंचे LSG के खिलाड़ी केशव महाराज, शेयर की खूबसूरत तस्वीर