दक्षिण अफ्रीका और गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज डेविड मिलर का मानना है कि जिनके पास ज्यादा प्रभाव डालने की क्षमता है, उनके लिए टी-20 क्रिकेट में औसत धीरे-धीरे प्रासंगिकता खो देगा और स्ट्राइक रेट ही सफलता का एकमात्र पैमाना होगा. पिछले कुछ सालों में मिलर ने टाइटंस और अपनी नेशनल टीम दोनों के लिए फिनिशर की भूमिका काफी अच्छी तरह निभाई है. इस आईपीएल सीजन में टीमों ने 250 से अधिक के सात स्कोर बनाए जिससे बल्लेबाज पावर गेम को अगले स्तर पर ले गए हैं जिससे स्ट्राइक रेट को लेकर बहस तेज हो गई है.
मिलर ने कहा, 'हमने इस साल कुछ बड़े स्कोर देखे हैं. और इस आईपीएल में कुछ टीमों और व्यक्तिगत खिलाड़ियों ने अविश्वसनीय बल्लेबाजी की. मैंने हमेशा देखा है कि हर कोई बल्लेबाज को औसत के आधार पर आंकता है.' उन्होंने कहा, 'लेकिन टी-20 क्रिकेट में किसी को पूरी तरह से इस आधार पर आंकना मुश्किल हो सकता है. टॉप तीन बल्लेबाजों के साथ निश्चित रूप से आप ऐसा कर सकते हैं, उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए मिलने वाले ओवरों की संख्या के कारण. जब मिडिल ऑर्डर की बात आती है तो यह हमेशा स्ट्राइक रेट और बल्लेबाज का खेल पर किस प्रकार का प्रभाव पड़ रहा है, उस बारे में होता है.'
इस 34 साल के बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे लगता है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे यह प्रभाव के बारे में और अधिक होता जाएगा. आप मुकाबले में कितने प्रभावशाली हैं. यह देखा जाएगा. अगर हमें प्रति ओवर 15 रन चाहिए तो क्या आप ऐसा कर सकते हैं? और मुझे लगता है कि लोगों को मैच जीतने की क्षमता के आधार पर टीमों का चयन करना होगा. अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के संदर्भ में मिलर जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के साथ कड़ी टक्कर की उम्मीद कर रहे हैं.
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, 'बहुत सारे अच्छे भारतीय खिलाड़ी हैं. लेकिन मैं एक बल्लेबाज होने के नाते गेंदबाजों का सामना कर रहा हूं, इस समय बुमराह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वह कई सालों से वर्ल्ड क्लास गेंदबाज रहे हैं. वह मेरे लिए खतरा हैं, साथ ही वर्ल्ड कप के अन्य बल्लेबाजों के लिए भी.' उन्होंने टाइटंस के अपने साथी बल्लेबाज साई सुदर्शन की भी तारीफ की जो आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. मिलर ने कहा, 'वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. अब भी उसके सामने लंबा करियर है. मैंने उसे खेलते हुए देखने का लुत्फ उठाया है. जिस तरह से वह तैयारी करता है वह मुझे बहुत पसंद है. वह एक बहुत ही सुलझे हुए दिमाग वाला युवा है जिसमें काफी प्रतिभा है.'