IPL 2024 DC Preview: दिल्ली कैपिटल्स के फुल स्क्वॉड, शेड्यूल, ताकत, कमजोरी और कई महत्वपूर्ण बातें जानें

Updated : Mar 17, 2024 16:20
|
Editorji News Desk

IPL 2024: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम धमाल मचाते हुए नजर आ सकती है. ऋषभ पंत की वापसी के बाद दिल्ली की टीम की बल्लेबाजी में पुरानी ताकत लौट आई है. ऐसे में पिछले साल के अपने खराब प्रदर्शन को भुलाकर टीम इस आगामी सीजन का खिताब जीतना चाहेगी. दिल्ली की टीम ने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है. हालांकि, इस बार पंत की अगुआई में टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

ऋषभ के भयंकर कार एक्सीडेंट के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज 2023 की लीग से बाहर हो गए थे. जिसके चलते वॉर्नर की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और दिल्ली कैपिटल्स 14 मैचों में 5 जीत और 9 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर रही थी. ऐसे में जब ऋषभ इस लीग से क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं तो दिल्ली की टीम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके सभी को चौंका सकती है. टीम इस सीजन में अपना अभियान पंजाब किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को शुरू करेगी.

ताकत

दिल्ली की टीम के पास डेविड वॉर्नर, पृथ्वी जैसे बड़े नामों के साथ एक अनुभवी शीर्ष क्रम मौजूद है. वॉर्नर आईपीएल में 6 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते विदेशी खिलाड़ी है. मिचेल मार्श, ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज की मौजूदगी मीडिल ऑर्डर को मजबूत बनाता है. वहीं स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टीम के लिए एक एक्स्ट्रा खिलाड़ी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. इसके अलावा मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद की पेसर तिकड़ी विरोधी टीम के छक्के छुड़ाने का दम रखती है. स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर के अलावा कुलदीप यादव टीम की बड़ी ताकत है.

कमजोरी

धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक और तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी का लीग से नाम वापिस लेना दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका है. फ्रेंचाइजी को इन दोनों खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें थी लेकिन उनके हटने से टीम की बल्लेबाजी पर असर देखने को मिला सकता है. इसके अलावा टीम के पास स्पिन विभाग में कुलदीप और अक्षर के रूप में लिमिटेड सोर्स उपलब्ध है. ऐसे में अगर इन दोनों खिलाड़ियों में कोई गेंदबाज चोटिल हो जाता है, तो टीम के लिए यह बड़ी चिंता का विषय बन सकता है.

टीम की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद


पहले फेज के लिए दिल्ली कैपिटल्स का शेड्यूल

23 मार्च - पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मुल्लांपुर - दोपहर 3:30 बजे
28 मार्च - राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, जयपुर -  शाम 7:30 बजे
31 मार्च - दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, विशाखापत्तनम - शाम 7:30 बजे
3 अप्रैल - दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, विशाखापत्तनम - शाम 7:30 बजे
7 अप्रैल - मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई - दोपहर 3:30 बजे

दिल्ली कैपिटल्स की फुल स्क्वॉड 

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, यश ढुल, प्रवीण दुबे, विकी ओस्तवाल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, रसिख डार, झाए रिचर्डसन, सुमित कुमार, रिकी भुई.

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े Jake Fraser-McGurk, लुंगी एनगिडी को किया रिप्लेस

Delhi Capitals

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video